श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन चम्बा में आयोजित हुए भव्य, दिव्य और आकर्षक कार्यक्रम

630
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन चम्बा में आयोजित हुए भव्य, दिव्य और आकर्षक कार्यक्रम
play icon Listen to this article

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन चम्बा में आयोजित हुए भव्य, दिव्य और आकर्षक कार्यक्रम

पुलिस लाइन में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित 

लोक कलाकारों ने जन्माष्टमी पर्व पर बांधी समा

कवि सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’ के स्वरचित कविता पोस्टर का हुआ विमोचन

चम्बा: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन चंबा में हर वर्ष की तरह भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न लोक कलाकारों के टीमों ने प्रतिभाग किया और सुंदर प्रस्तुतियां दी। विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने कौशल का प्रदर्शन किया।

जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के द्वारा कवि सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’ के स्वरचित भगवान श्रीकृष्ण पर रचित कविता पोस्टर का विमोचन किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस लाइन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ, एडीएम, नगर पालिका अध्यक्ष सुमन रमोला संबंधित वार्ड के सभासद शक्ति जोशी के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

लोक कलाकारों के टीमों ने पारंपरिक परिधान में अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। गढ़वाली, हिमाचली, पंजाबी, हिंदी आदि अनेकों भाषाओं में गीत -नृत्य प्रस्तुत किए गए। सुंदर योगाभ्यास का प्रदर्शन किया गया तथा पुलिस के नए रिक्रूटो के द्वारा भी सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। बाल कलाकारों का अभिनय सराहनीय रहा। बड़ी संख्या में चंबा शहर, आसपास के ग्रामीण इलाकों तथा नई टिहरी से असंख्य लोगों उपस्थित हुए और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद लिया।

पुलिस विभाग के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित सुंदर स्टॉल सजाए गए। पुलिस लाइन दुल्हन की तरह सजाई गयी। जनपद के आला अफसर सपरिवार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। टीएचडीसी के महाप्रबंधक, एसआरटी परिसर के निदेशक भी यथासमय कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर शांति प्रसाद भट्ट, साब सिंह सज्वाण, कुलबीर पंवार, सुरम तोपवाल, संदीप रावत, बब्बू रमोला आदि उपस्थित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here