श्रम विभाग के मानकों के अनुसार दिया जाय जल संस्थान में कार्यरत पीटीसी श्रमिकों को वेतन

1292
श्रम विभाग के मानकों के अनुसार दिया जाय जल संस्थान में कार्यरत पीटीसी श्रमिकों को वेतन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

उत्तराखण्ड जल संस्थान कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महामंत्री/मुख्य संयोजक रमेश बिन्जोला ने मुख्य महाप्रबन्धक को पत्र प्रेषित कर उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत पीटीसी एवं ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मचारी तथा संविदा श्रमिकों का वेतन श्रम विभाग के मानकों के अनुसार देने की मांग की है।

सूबे के मुख्यमंत्री को पृष्ठांकित पत्र में उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत पीटीसी कर्मचारी जिनको विभाग की सेवा करते हुए लगभग 20 से 25 वर्ष हो गए है, को वर्तमान में प्रतिमाह ₹4000.00 मानदेय दिया जा रहा है। जबकि पीटीसी कर्मचारी पहाड़ी क्षेत्र की योजनाओं का रखरखाव करने के साथ-साथ वसूली संबंधित कार्य भी करते आ रहे हैं। कहा कि इस भीषण महंगाई में इतने कम मानदेय में आजीविका चलाना संभव नहीं है इसी के साथ-साथ ठेकेदारी प्रथा एवं संविदा श्रमिकों को भी श्रम विभाग के मानकों के अनुसार वेतन नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने मांग की है कि उत्तराखंड जल संस्थान में कार्यरत पीटीसी, ठेकेदारी प्रथा पर लगे कर्मचारी तथा संविदा श्रमिकों को मानदेय/वेतन श्रम विभाग के मानकों के अनुसार प्रदान किया जाय।

Comment