शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 का श्री महादेव ग्राम छाती में शुभारम्भ

शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 का श्री महादेव ग्राम छाती में शुभारम्भ
शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 का श्री महादेव ग्राम छाती में शुभारम्भ
play icon Listen to this article

शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023

शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 का श्री महादेव ग्राम छाती में आज शुभारम्भ हो गया है। इस शीतकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख चम्बा श्रीमती शिबानी बिष्ट, एआरटीओ टिहरी चक्रपाणि मिश्र, जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला ने संयुक्त रूप से विधिवत् शुभारम्भ किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  कलश यात्रा के साथ गजा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश

शीतकालीन ओपन चैलेंज कप- 2023 के लिए आयोजक मण्डल द्वारा प्रथम पुरस्कार 25 हजार तथा ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार तथा ट्राफी एवं मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज भी रखा गया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  चाइना एशियाई खेलों के लिए टिहरी के संजीव पौरी जज नामित

इस मौके पर DDO अरुण उनियाल, समाजसेवी मानवेन्द्र बिष्ट, सौकार सिंह चौहान, शूरवीर सिंह चौहान, दरमियान सिंह गर्खवाल, विजय सिंह चौहान, प्रधान फैगूल भगवान सिंह धनोला, प्रधान छाती विनोद कुमार, समिति के लिए अध्यक्ष विकास चौहान टाईगर, सचिव अनिल कुठ्ठी, कोषाध्यक्ष चमन चौहान के अलावा जयवीर चौहान, गोपाल रावत, कुलदीप धनोला, धर्मेन्द्र रावत, अनूप रावत, राहुल कुट्ठी, प्रवीन रावत, मनजीत चौहान, मनवीर सुरेन्द्र पंवार, निखिल पंवार, अमन रावत, शुभम रावत, पंकज कुट्ठी, पियुष, आदित्य, अखिलेश, मोहित, आर्यन, कुलदीप धनोला आदि उपस्थित थे।

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय पोखरी, क्वीली में भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here