शहीद सैनिकों की पुत्रियों को वितरित किये लैपटॉप
जनपद टिहरी के 04 शहीद सैनिकों की पुत्रियों एवं जनपद चमोली गढवाल के 02 शहीद सैनिकों की पुत्रियों को जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास अधिकारी टिहरी गढ़वाल कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.) ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अथर्व फाउन्डेशन मुम्बई के स्वयंसेवक डा. बालाजी शिंदे एव प्रोफेसर संदीप जाड़े की उपस्थिति में लैपटॉप वितरित किये गये।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.) सिंह द्वारा उपस्थित सभी वीर नारियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।