विश्व हिमालय दिवस के परिप्रेक्ष्य में हिमालय संरक्षण आवश्यकता एवं महत्व पर किया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
पोखरी, क्वीली: विश्व हिमालय दिवस के परिप्रेक्ष्य में हिमालय संरक्षण आवश्यकता एवं महत्व शीर्षक पर शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल के भूगोल विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० शशिबाला वर्मा के निर्देशन में आगामी 9 सितंबर 2023 विश्व हिमालय दिवस को लेकर हिमालय संरक्षण आवश्यकता एवं महत्व शीर्षक पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० शशीबाला वर्मा द्वारा अपने संबोधन में हिमालय संरक्षण उसकी आवश्यकता एवं महत्व विषय पर अपने विस्तृत व्याख्यान द्वारा द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई तथा साथ ही समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को हिमालय संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई।
महाविद्यालय के भूगोल विभाग की प्रभारी डॉo सुमिता पंवार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा छात्र छात्राओं को हिमालय संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
महाविद्यालय के प्राध्यापक श्रीमती सरिता सैनी, डाo विवेकानंद भट्ट, डॉक्टर मुकेश सेमवाल, डॉक्टर वंदना सेमवाल द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं को हिमालय संरक्षण एवं पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षारोपण, वन आग्नि से बचाव तथा प्लास्टिक उपयोग को कम करने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा कुमारी सावित्री, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर द्वारा प्रथम स्थान, कुमारी अंजना, बी.ए. प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान एवं कुमारी निकिता बी.ए. प्रथम सेमेस्टर द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र बिजलवान, श्रीमती रचना राणा, कुमारी अमिता पुंडोरा, श्रीमती सुनीता, श्री दीवान सिंह चौहान, श्री नरेश रावत, श्री मूर्ति लाल आदि उपस्थित रहे।