वन मंत्री से टिहरी बांध के कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व मद (सीएसआर) को बांध प्रभावित क्षेत्र में खर्च करने की माँग

319
वन मंत्री से टिहरी बांध के कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व मद (सीएसआर) को बांध प्रभावित क्षेत्र में खर्च करने की माँग
play icon Listen to this article

वन मंत्री से टिहरी बांध के कॉर्पोरेट उत्तरदायित्व मद (सीएसआर) को बांध प्रभावित क्षेत्र में खर्च करने की माँग

टीएचडीसी पर सीएसआर मद की धनराशी को अन्य जगहों पर विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से ठिकाने लगाने का लगाया आरोप

कोटी, नई टिहरी: जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा टिहरी बांध के जलाशय में कोटी कॉलोनी में आयोजित ओपन नेशनल अनाेईंग स्प्रिंट सीनियर पुरुष और महिला के साथ चैंपियनशिप और क्वालीफायर प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुलाकात कर उनसे टीएचडीसी द्वारा खर्च किए जा रहे सामाजिक दायित्व मद (CSR) के पैसे को टिहरी बांध प्रभावित क्षेत्र में खर्च करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि टीएचडीसी द्वारा उक्त पैसे को अन्य जगहों पर विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से पैसे को ठिकाने लगाए जा रहा है। साथ ही मांग की की विगत एक माह से प्रतापनगर विकासखंड के पट्टी भदुरा में आदमखोर बाघ द्वारा एक तीन वर्षीय बच्चे को अपनाने वाला बनाते हुए क्षेत्र में डर और भय का माहौल बना हुआ है। उक्त बाघ को शीघ्र शूट एट साइट करने की मांग की।

इसके साथ-साथ विगत कई सालों से लंबित खंबाखल सिलोड़ा ओर चाका सिलोड़ा, सदड गाँव रेका मोटर मार्ग जो की वन विभाग की लापरवाही के कारण एनओसी नहीं मिल पाई को भी अतिशीघ्र NOC दिलाने के साथ-साथ वन विभाग के प्रकरणों में शीतलता बरतनी की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here