लामरीधार पालकोट मार्ग पर मैक्स दुर्घटना में दो की मौत एक घायल
लामरीधार, टिहरी। गत सांय लगभग 5ः30 बजे जाखणीधार क्षेत्र में लामरीधार-पालकोट मार्ग पर एक मैक्स दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।
गत सायं लामरीधार पालकोट मोटर मार्ग पर मैक्स संख्या UK 09TA 0071 सवारी छोड़कर वापस निरालीधार जा रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे, अचानक लगभग 100 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक भीम सिंह पुत्र स्व0 करण सिंह निवासी ग्राम पालकोट हिंडोलाखाल उम्र 47 वर्ष हरीश मिस्त्री पुत्र खुनु मिस्त्री निवासी ग्राम सुनाली हिंडोलाखाल उम्र 34 वर्ष मृत्यु हो गई तथा बुद्धि प्रकाश पुत्र स्वर्गीय भोला दत्त बिजल्वाण निवासी ग्राम लोनता हिंडोलाखाल उम्र 51 वर्ष घायल हो गया है।
घायल बुद्धि प्रकाश पुत्र स्वर्गीय भोला दत्त बिजल्वाण को सीएचसी हिंडोलाखाल भिजवाया गया। घायल के बेक साइड में फ्रेक्चर है। श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रैफर किया जा रहा है।