play icon Listen to this article

लगातार बारिश के बावजूद जनपद टिहरी में G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर

नई टिहरी: प्रदेश भर में हो रही लगातार बारिश के बावजूद जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल द्वारा जी-20 सम्मेलन के तहत किये जा रहे प्रत्येक कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बृहस्पतिवार को देर सांय तक जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ जी-20 सम्मेलन की तैयारियां को लेकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया गया।

लगातार बारिश के बावजूद जनपद टिहरी में G-20 सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों परउन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश के रुकते ही मैनपावर और मशीन उपकरण बढ़ाते हुए कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयान्तर्गत कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा मुनि की रेती, नरेंद्रनगर, ओंणी गांव, ऋषिकेश आदि स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर जी-20 के तहत किए जा रहे कार्यों को देखा गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस दौरान उनके द्वारा मुनि की रेती में सौंदर्यीकरण कार्य, जानकी सेतु पार्किंग के कार्य, वॉल पेटिंग कार्य, ओंणी गांव मुख्य द्वार एवं प्रतीक्षालय के कार्य, ओंणी गांव सड़क मार्ग में हो रहे कार्यों, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, मंदिर परिसर में किए जा रहे कार्यों के साथ कृषि, उद्यान, लघु सिंचाई, पशुपालन, डेरी विकास, लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए आदि अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

ईओ नगरपालिका को भद्रकाली से जानकी सेतु तक अवैध खोके एवं होर्डिंग्स को हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा डेलीगेेट्स टीम के आगमन, भ्रमण एवं विदाई तक के कार्यक्रम को लेकर भी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।

इस मौके पर अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एन.पी. सिंह, ईओ नगरपालिका मुनी की रेती तनवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here