रुद्रपुर में डॉ. हेमलता एवं प्रो. रविंद्र कुमार के साथ हुई घटना को लेकर महाविद्यालय पोखरी के प्राध्यापकों ने किया रोष व्यक्त

रुद्रपुर में डॉ. हेमलता एवं प्रो. रविंद्र कुमार के साथ हुई घटना को लेकर महाविद्यालय पोखरी के प्राध्यापकों ने किया रोष व्यक्त
रुद्रपुर में डॉ. हेमलता एवं प्रो. रविंद्र कुमार के साथ हुई घटना को लेकर महाविद्यालय पोखरी के प्राध्यापकों ने किया रोष व्यक्त
play icon Listen to this article

रुद्रपुर महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग की विभाग प्रभारी डॉ. हेमलता एवं प्रो. रविंद्र कुमार के साथ हुई घटना एवं मारपीट के मामले को लेकर राजकीय महाविद्यालय पोखरी टिहरी गढ़वाल के प्राध्यापकों डॉ० राम भरोसे एवं डॉ० सरिता देवी ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

इस संबंध में उन्होंने उत्तराखंड के समस्त प्राध्यापकों से अपील की और कहा कि ऐसे समय हम सब मिलकर उन साथियों के साथ खड़े हों, जिनके साथ यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई है. क्योंकि भविष्य में यह घटना किसी के साथ भी घटित हो सकती है, इसलिए सभी शिक्षक साथियों का एक मंच पर आकर इस घटना में संन्लिप्त दोषियों के साथ सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस प्रशासन से मांग करें। जब शिक्षक रहेंगे तभी शिक्षण कार्य निर्बाध गति से आगे बढ़ेंगे। अपना विरोध व्यक्त करने के फलस्वरूप राजकीय महाविद्यालय पोखरी टिहरी गढ़वाल के दोनों प्राध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर आज के कार्य सम्पादित किये।

🚀 यह भी पढ़ें :  सॉफ्टबॉल खेल के बालक एवं बालिकाओं ने उत्तराखंड राज्य की टीम से राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here