राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश
सच्ची शिक्षा का मतलब है समाज के प्रति सेवाभाव: महंत श्री वत्सल प्रपन्न शर्मा
राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भरत मंदिर के महंत श्री वत्सल प्रपन्न शर्मा, विशिष्ट अतिथि मेजर गोविंद सिंह रावत प्राचार्य भारत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी कला संकाय अध्यक्ष परिसर ऋषिकेश एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा द्वारा की गई कार्यक्रम की।
शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना द्वारा की गई अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का बैच लगाकर किया गया।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सात दिवसीय शिविर कि आख्या पेश करते हुए कहा कि कैंप के दौरान एनएसएस की स्वयंसेवकों ने विद्यालय के प्रांगण की सफाई, जन जागरूकता रैली,अडॉप्टेड मलिन बस्ती जाकर महिलाओं को रेडरिबन क्लब की जानकारी दी गई व एड्स से बचाव के उपाय बताए गए।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण, उसका संरक्षण, नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत के अलावा भ्रूण हत्या से होने वाले हानि की जानकारी दी गई। साथ ही महिला शिक्षा व अंधविश्वास के प्रति भी जागरूक किया गया।
त्रिवेणी घाट में गंगा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक, आस्था पथ पर गंगा स्वच्छता,पॉलिथीन उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत। छात्र छात्राओं ने गंगा के किनारे पॉलिथीन, प्लास्टिक की बोतल, गिलास, गंदे कपड़े, पूजा सामग्री, कूड़ा करकट, एकत्र किया और वहां आने वाले सैलानियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कियाI सात दिवसीय कैंप के दौरान स्लोगन, पोस्टर, भाषण, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
सातों दिन बौद्धिक सत्रों का आयोजन जिसमें प्रो शांति प्रकाश सती विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, प्रो पुष्पांजलि आर्य विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र विभाग, प्रो योगेश कुमार शर्मा विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान, प्रो ए पी सिंह विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, प्रो दिनेश कुमार शर्मा राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ गौरव वार्ष्णेय विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक, डॉ धीरेंद्र सिंह यादव गणित विभाग पंडित ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश द्वारा बौद्धिक सत्र में उद्बोधन किया गया।
मुख्य अतिथि महंत श्री वत्सल प्रपन्न शर्मा ने स्वयंसेवीओ से कहा कि मानव संवेदनशील होता है। जिसमें संवेदना नहीं उसका जीवन पशु समान है। इतिहास उसी को याद करता है, जिसने समाज व राष्ट्र को कुछ दिया है। एनएसएस शिविर में आपने जो सीखा उसका लाभ समाज को भी मिले, इसका जीवन भर ध्यान रखना है। उसे जीवन में उतार कर समाज को कुछ देना है,सच्ची शिक्षा का मतलब है समाज के प्रति सेवाभाव है।
प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि विशेष शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आता है। आप सभी स्वयंसेवकों ने इस कैंप में जो सीखा और जो अनुभव मिला उसे अपने के बाकी विद्यार्थियों के बीच साझा करें।
विशिष्ट अतिथि मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा एनएसएस विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में बहुत महत्व है। इससे नेतृत्व की भावना, देशभक्ति, मानवता, जीवन मूल्यों को धारण करने और इन गुणों के विकास करने में सहायता मिलती है। एनएसएस से जुड़े बच्चे स्वावलंबी बनते हैं और जहां ये समाज के काम आते हैं तो आपदा के समय देश हित में बड़े उद्देश्यों को पूरा करने में भी पीछे नहीं हटते। उन्होंने कहा कि पहले आत्मनिर्भरता को अपनाना जरूरी है तभी दूसरों की सेवा हो पाएगी।
राष्ट्रीय सेवा योजना ‘नोट मी बट यू’ सिद्धांत पर कार्य करती है: प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी
प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ‘नोट मी बट यू’ सिद्धांत पर कार्य करती है इसलिए इस की गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हैं।
उन्होंने अपने संदेश में विद्यार्थियों को आपसी समन्वय बनाकर आगे बढ़ने ओर देश हित में कार्य करने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि द्वारा कैंप में कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति खंडूरी एवं डॉ पारूल मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।