राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तरकाशी ने 79 रन बनाकर फाइनल में जगह बनायी

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तरकाशी ने 79 रन बनाकर फाइनल में जगह बनायी
राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तरकाशी ने 79 रन बनाकर फाइनल में जगह बनायी
play icon Listen to this article

अन्डर-17 वर्ष बालक वर्ग राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

टिहरी एवं उत्तरकाशी के मध्य खेला गया सेमी फाइनल मैच 

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तरकाशी ने 79 रन बनाकर फाइनल में जगह बनायी। सेमी फाइनल मैच टिहरी एवं उत्तरकाशी के मध्य खेला गया।

जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में श्रीपूर्णानंद स्पोर्टस स्टेडियम मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल के खेल मैदान आयोजित चार दिवसीय अन्डर-17 वर्ष बालक वर्ग राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत आज अन्तिम दिन दूसरा सेमीफाइनल टिहरी एवं उत्तरकाशी के मध्य खेला गया, टिहरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवरों में 78 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुये 2 विकेट खोकर उत्तरकाशी ने 79 रन बनाकर फाइनल में जगह बनायी।

🚀 यह भी पढ़ें :  मीजिल्स (खसरा) और रूबेला उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

फाइनल मैच पिथौरागढ एवं उत्तरकाशी के मध्य खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया तथा निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट खोकर 88 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमे उत्तरकाशी की और से पलक्ष थपलियाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये नॉट आउट 56 रन का योगदान किया लक्ष्य का पीछा करते हुये पिथौरागढ़ ने नौ ओवर में 89 रन बनाकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया जिसमें मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार पलक्ष थपलियाल उत्तरकाशी को मिला।

🚀 यह भी पढ़ें :  इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल संजीव कुमार पौरी ने बताया कि प्रतियोगिता समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि निदेशक खेल उत्तराखण्ड जितेन्द्र कुमार सोनकर द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किये गये।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में खेलो में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अन्तिम समय तक हमें प्रयासरत रहना चाहिये हमारे जीवन में मोको की कोई कमी नही है, हमे अनुशासन के साथ लक्ष्यों को प्राप्त करना है, भविष्य में अन्य प्रतियोगिता होगी उसमें आप भाग लेगे और हम कोशिस करेंगे की ग्रामीण स्तर पर और भी प्रतिभाओं को तराशा जाय। श्रीपूर्णानंद इण्टर कॉलेज मुनिकीरेती की बालिकाओं द्वारा गढ़वाली लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  कांग्रेसजन आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहें: दीपचंद सजवाण

मंच का संचालन सहायक अध्यापक जूनियर हाईस्कूल हिण्डोलाखाल नरेन्द्रनगर महेश गुसाई ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक खेल उत्तराखण्ड नीरज गुप्ता, पुलिस उपाध्यक्ष नरेन्द्रनगर रविन्द्र कुमार चमोली, महाप्रबन्धक उद्योग विभाग नरेन्द्रनगर महेश प्रकाश, उप क्रीडा अधिकारी रितु जैन, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, ए.आर.कापरेटिव सुभाष चन्द्र गहतोड़ी सहित अन्य संबंधित गणमान्य उपस्थित रहे। आज के मैच के अम्पायर में श्री विपिन रघुवंशी, श्री राजीव कठैत एवं श्री कुलदीप कुमार अरशद आलम स्कोरर विभव शर्मा दीपक रावत गौरव आदि ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here