राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022: टिहरी जनपद में 34 परीक्षा केन्द्रों में होगी आयोजित, 07 हजार 965 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल

166
राजस्व उप निरीक्षक
राजस्व उप निरीक्षक
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा 08 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा

परीक्षा केन्द्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश

राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 दिनांक 08 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। टिहरी जनपद में 34 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिनमें 07 हजार 965 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को अन्य जनपदों के साथ जनपद टिहरी गढ़वाल में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 आयोजित की जायेगी। परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 टिहरी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में बैठक आयोजित की गई।

राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा-2022 दिनांक 08 जनवरी, 2023 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। जनपद में 34 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिनमें 07 हजार 965 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा केन्द्र पर फोटोस्टेट मशीन वाला कमरा सील हो

अपर जिलाधिकारी ने परीक्षा को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी नामित सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों को परीक्षा केन्द्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य/केन्द्र पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में प्रश्न पुस्तिकाओं के गोपनीय सील्ड पैकेट खोले जाने, किसी महत्वपूर्ण गतिविधि तथा उत्तर पुस्तिकाओं के गोपनीय पैकेट सील कराये जाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करें। कहा कि यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा केन्द्र पर फोटोस्टेट मशीन वाला कमरा सील हो। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सीटिंग व्यवस्था अवश्य जांच लंे। परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मचारियों/अधिकारियों के अतिरिक्त किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए। अपर जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा समाप्ति पर परीक्षा केन्द्रांे के गोपनीय पैकेट्स डाकघर तक ले जाने की व्यवस्था, लिखित परीक्षा में प्रश्न पुस्तिका व ओ.एम.आर सीट, अभ्यर्थी के परीक्षा के दौरान उपस्थिति सीट आदि को लेकर भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह्न सावधानी पूर्वक करें, किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। उड़नदस्ता टीम अलर्ट मोड पर रहे। दूरस्थ परीक्षा केन्द्र वाले परीक्षा दिवस को प्रातः 08 बजे प्रश्न-पुस्तिका के सील पैकेट्स कोषागार से सैक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

अपर जिलाधिकारी द्वारा पोस्ट ऑफिस में परीक्षा सामग्री जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करने हेतु कांउटर बढ़ाने हेतु ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों में एक दिन पहले भी विजिट करने को कहा गया।

आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा भी सेक्टर मजिस्ट्रेटों की शंकाओं का निदान करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि रिपोर्टिंग टाइम 09ः30 बजे का है, जिसकी वीडियोग्राफी भी होनी है। सभी 09 बजे से पहले परीक्षा केन्द्रों में पहुंचना सुनिश्चित कर लें। कहा कि 200 अभ्यर्थी संख्या वाले परीक्षा केन्द्रों में 02 वीडियोग्राफ्र तथा 200 से अधिक अभ्यर्थी वाले परीक्षा केन्द्रों में 03 वीडियोग्राफ्र रहेंगे। हर परीक्षा केन्द्र पर एक ही प्रवेश द्वार होगा, ताकि वीडियोग्राफी हो सके।
बैठक में आयोग के प्रतिनिधि महेश सोती, संदीप कुमार, विजय चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी एस.एल. शाह, साहसिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान, डीएसटीओ साक्षी शर्मा सहित अन्य सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे, जबकि एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीवीओ अशुतोष जोशी, सीईओ एल.एम. चमोला, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी एवं अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

Comment