भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल पौड़ी की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मनोज उप्रेती की अध्यक्षता में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेशित नवीन छात्र छात्राओं हेतु “Induction Program” (दीक्षारंभ कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो मनोज उप्रेती के द्वारा किया गया।
सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो मनोज उप्रेती ने नवीन प्रवेशित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं संसाधनों के बारे में अवगत कराते हुए छात्र छात्राओं को उनके आगामी भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री प्रशांत ने किया, उन्होंने छात्र छात्राओं को वर्तमान शैक्षिक सत्र से लागू “नई शिक्षा नीति (NEP) 2020” के नियमो एवं प्रावधानों के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अनूप सिंह, डॉ विपिन पंवार, डॉ महेश चंद्र आर्या, डॉ प्रशांत, डॉ भारती, श्रीमती लक्ष्मी जोशी, डॉ मनोज नौटियाल, डॉ सुनील चौहान, डॉ बिपिन तिवारी, सुश्री मीरा रावत उपस्थित रहे।