राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली के संस्कृत विभाग ने मनाया संस्कृत दिवस

148
राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली के संस्कृत विभाग ने मनाया संस्कृत दिवस
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी के संस्कृत विभाग द्वारा प्राचार्य डॉ.शशिबाला बर्मा के संरक्षण में संस्कृत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्कृत विभाग के प्राध्यापक द्वारा छात्रों को नूतन नई शिक्षा नीति में संस्कृत को प्रमुखता के साथ स्थान दिया गया अवगत कराया।

प्राचार्य डॉ शशिबाला बर्मा ने सभी को संस्कृत के महत्व को समझते हुए बधाई दी। हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. राम भरोसे ने सभी को संस्कृत दिवस की शुभकामनाएं दी एवं संस्कृत को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया भूगोल विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सुमिता पंवार ने राष्ट्रीय जनगणना में संस्कृत भाषा के चयन पर सभी को अवगत कराया। अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ वन्दना सेमवाल ने सभी को अवगत कराया कि इस समय देश सुदृढ़ हो रहा है और हमें संस्कृति तथा संस्कृत पर जोर देना होगा। राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ मुकेश सेमवाल ने सभी को संस्कृत के विभिन्न क्षेत्रों से जीविकोपार्जन के साधनों से अवगत कराया अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका डॉ सरिता सैनी ने सभी को संस्कृत में रोजगार एवं अवसरों के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों एवं छात्र उपस्थित रहे।

Comment