राजकीय महाविद्यालय पाबौ में किया ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में किया 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन
play icon Listen to this article

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम

राजकीय महाविद्यालय पाबौ के राजनीति शास्त्र विभाग के तत्वाधान में ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बी०ए० एवं बी०कॉम० प्रथम सेमेस्टर की आगामी परीक्षाओं हेतु छात्रों एवं छात्राओं को उपयुक्त जानकारी एवं सूचना उपलब्ध कराना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा की गई, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को पेपर पेटर्न, उत्तर लिखने के तरीके आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए साथ ही छात्र छात्राओं को पूरे मनोयोग से परिश्रम करने और अच्छे अंक हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉक्टर सुनीता चौहान के द्वारा किया गया जिन्होंने छात्रों को परीक्षा के संबंध में समय प्रबंधन का किस प्रकार से पालन किया जाए बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तर लिखने में की जाने वाली गलतियों कि और भी इंगित किया।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.सत्यप्रकाश शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण

अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डॉ मुकेश शाह ने भी परीक्षा में अंको के विभाजन और उनसे संबंधित प्रश्नों के बारे में जानकारी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाई।

डॉक्टर गणेश चंद् द्वारा भी परीक्षाओं के लिए छात्रों को परिश्रम करने एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में डॉ रजनी बाला, डॉक्टर तनुजा रावत, डॉक्टर सौरव सिंह, डॉ जयप्रकाश पंवार, डॉक्टर अनिल शाह द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।