राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दिनांक 17 नवंबर 2022 को नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.सत्यप्रकाश शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया।
सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी
गौरतलब है कि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ.आर.के.उभान का जुलाई माह में स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल हो गया था और इसके बाद से यह प्रभार महाविद्यालय की अंग्रेजी विषय की प्राध्यापक डॉ.रजनी बाला संभाल रही थी। डॉ.सत्यप्रकाश शर्मा ने पदोन्नति के फलस्वरूप बाजपुर, उधमसिंह नगर से राजकीय महाविद्यालय पाबौ में यह कार्यभार ग्रहण किया है।