राजकीय महाविद्यालय पाबौ में रेंजर्स यूनिट खोले जाने को लेकर संगोष्ठी
पौड़ी से विक्रम सिंह रावत, राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में रेंजर्स यूनिट खोले जाने संबंधी संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सात दिवसीय रेंजर प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटी राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका सुनीता चौहान द्वारा प्रशिक्षण के अपने अनुभवों को छात्र- छात्राओं के साथ साझा किया गया और साथ ही छात्राओं को रेंजर यूनिट में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्राध्यापिका द्वारा रेंजर यूनिट के कार्यों एवं उद्देश्यों के बारे में भी छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा भी छात्राओं को यूनिट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि यूनिट को शुरू कर संबंधित उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके।