राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शैक्षिक उन्नयन पर बैठक आयोजित

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शैक्षिक उन्नयन पर बैठक आयोजित
play icon Listen to this article

राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शैक्षिक उन्नयन बैठक

विकास खंड चम्बा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शिक्षा सत्र 2022-23 की सभी शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षा 5 के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह एवं नये शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु बच्चों के प्रवेश के लिए शैक्षिक उन्नयन पर अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई।

🚀 यह भी पढ़ें :  जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी जनता की समस्याएं

डीपी उनियाल @गजा

विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता देवी व ग्राम पंचायत प्रधान कु. संगीता की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में विगत शिक्षा सत्र की शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने प्रस्तुत की, स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय समय पर उनका सहयोग मिलता रहा है।

🚀 यह भी पढ़ें :  यौन उत्पीड़न के खिलाफ देश की महिला पहलवानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन में रखा सामूहिक उपवास

इस अवसर पर कक्षा 5 के छात्र छात्राओं को विदाई भी दी गई, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता तथा प्रधान कु.संगीता ने प्रधानाध्यापक विजय सिंह व सहायक अध्यापिका श्रीमती अनीता को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में विदाई समारोह व नये शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश हेतु बैठक का आयोजन करना प्रशंसनीय कार्य है। कक्षा 5 के छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

🚀 यह भी पढ़ें :  इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

इस अवसर पर श्रीमती किशोरी देवी, सुनीता, बर्फी देवी, रीता, पूनम, संगीता, सुषमा, नीता, गीता, मधु, अंजू, ममता, ऊषा देवी सहित अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here