रक्षाबंधन पर सशिविमं नकोट में आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम
नकोटः रक्षाबंधन का पर्व सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर नकोट में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में भैया बहनों के द्वारा गीत भाषण कविता और कहानी के माध्यम से रक्षाबंधन की प्रस्तुति की गई तथा समस्त आचार्य / आचार्या बहनों द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष में भैया बहनों का मार्गदर्शन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुभाष चंद्र उनियाल ने समस्त विद्यालय परिवार एवं भैया बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देकर एवं कहानी के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया।
इस कार्यक्रम में आचार्य दीपेंद्र गरियाल, अर्जुन सिंह धनोला, आचार्या श्रीमती ममता देवी, कु० प्रीतिका चौहान, कु० प्रियंका रावत, कु० मोनिका रावत उपस्थित थे।