यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को किस कालेज तथा सहपाठी से है लगाव

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को किस कालेज तथा सहपाठी से है लगाव
play icon Listen to this article

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को किस कालेज तथा सहपाठी से है लगाव

गजा को नहीं भूले योगी आदित्यनाथ

यूपी सीएम योगी योगी आदित्यनाथ को किस कालेज तथा सहपाठी से है लगाव। व्यक्ति अगर ऊंचे पद पर पहुंच जाय और बचपन की यादों को नहीं भूले तो वही महान है, ऐसे ही भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी है।

🚀 यह भी पढ़ें :  मीजिल्स (खसरा) और रूबेला उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

डीपी उनियाल @गजा

सन् 1987 में जब पौड़ी गढ़वाल के आनन्द सिंह विष्ट ने जलागम प्रबंध परियोजना में राजि. अधिकारी गजा में कार्य भार ग्रहण किया तो अपने पुत्र अजय सिंह विष्ट को भी इंटर कालेज गजा में कक्षा 10 में प्रवेश दिलाया, दसवीं में पढ़ाई के बाद वह फिर पौड़ी गढ़वाल चले गए, लेकिन इंटर कालेज गजा और अपने सहपाठी राजेन्द्र सिंह खाती को नहीं भूले, सन् 2021सितम्बर में जब राजेन्द्र सिंह खाती लखनऊ योगी आदित्यनाथ जी से मिलने गये तो योगी आदित्यनाथ ने आत्मीयता से कृष्ण सुदामा की तरह मुलाकात की।

🚀 यह भी पढ़ें :  इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

सहपाठी राजेन्द्र सिंह खाती का स्वागत कर गजा कालेज के लिए चार स्मार्ट क्लास उपकरण देने का वादा किया और कुछ माह बाद उपकरण भेज दिये, इसी माह राजेन्द्र सिंह खाती ने मुलाकात का समय मांगा तो तुरंत बुलावा भेजा।

🚀 यह भी पढ़ें :  नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मार्ग पर सफारी कार दुर्घटनाग्रस्त

श्रीमति मीना खाती, राजेन्द्र सिंह खाती, गजेन्द्र सिंह खाती ने लखनऊ में मुलाकात कर अंग वस्त्र और घंटाकर्ण देवता की मूर्ति भेंट की। सहपाठी राजेन्द्र सिंह खाती ने योगी आदित्यनाथ को गजा आने का न्योता दिया, जिस पर उन्होंने सहमति जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here