मौसम की किरकरी, फिर भी नकोट मेले में दर्शकों की जमकर भीड़ उमड़ी, पहली बार चम्बा पुलिस ने बनाये रखी शांति व्यवस्था
नकोट। मौसम की किरकिरी के बाबजूद भी नकोट मेले में इस बार पूर्व की अपेक्षा दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में इस समय पहली बार चम्बा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दिया।
मखलोगी प्रखण्ड की हृदयस्थली कहलाने वाले सेन्दुलाधार नकोट कस्बे में इस बार पूर्व की अपेक्षा दर्शकों का अधिक जमावड़ा लगा। मेलार्थियों ने मेले में जमकर खरीददारी की। दोपहर बाद मौसम की खराबी के चलते एक बार बाहर से आये व्यापारियों ने मायूस होकर अपनी दुकानें इकठ्ठी कर दी थी और अधिकांश मेलार्थी अपने घरों को वापस लौट चुके थे, किन्तु पुनः मौसम की बहाली के बाद दूर-दराज समेत आस-पास के गांवों के लोग मेले में एकत्र होने लगे। जिससे मेले में दर्शकों का खूब जमावड़ा लगा।
दर्शकों ने मेले में जलेबी, पकोड़ी, चाऊमीन आदि का भरपूर स्वाद उठाते हुए जमकर खरीददारी की। जिससे एक बार मायूस हो चुके व्यापारियों के चेहरों पर रौनक उभर आयी। स्थानीय नये जलेबी, पकोड़ी व्यापारियों के चेहरों पर भी इस बार खूब रौनक दिखी।
मेले की प्रशासनिक व्यवस्था का जिम्मा इस समय पहली बार राजस्व पुलिस से चम्बा रेगुलर पुलिस को गया। इससे पूर्व यह क्षेत्र राजस्व पुलिस के अधीन रहता था। थाना चम्बा के एसआई जोगेन्द्र यादव के नेतृत्व में एएसआई अशोक हल्दिया, हेड कांसटेबल जबेन्द्र सिंह, कांसटेबल योगेन्द्र एवं सुभाष रयाल ने मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में भरपूर सहयोग किया।
पुलिस व्यवस्था के चलते इस बार मेले में मनचले राहगीरों के अलावा बाजार में अनावश्यक धूमने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर भी अच्छा अंकुश रहा। व्यापार सभा ने शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चम्बा पुलिस का आभार जताया।