मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय परिसर स्थित नवीनीकृत पालना केन्द्र (क्रेच) व स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ
हरिद्वार में हरि सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव, दशहरा महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में किया प्रतिभाग
देहरादून/हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय परिसर स्थित नवीनीकृत पालना केन्द्र (क्रेच) व स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। यह क्रेच सचिवालय के कार्मिकों की ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखभाल के उद्देश्य से बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में कार्मिकों के बच्चों के लिए यह अच्छी सुविधा दी गई है। इससे जहां सचिवालय में कार्य करने वाले कार्मिकों को बच्चों की देखभाल के लिए अच्छी सुविधा मिलेगी, वहीं बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ सीखने के लिए भी अच्छी व्यवस्थाएं मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने क्रेच के नवीनीकरण को कार्य मात्र 18 दिनों में कराने के लिए नोडल विभाग महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान सचिवालय के कार्मिकों ने सचिवालय परिसर में क्रेच की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्री एच.सी. सेमवाल एवं सचिवालय के कार्मिक उपस्थित थे।
हरिद्वार में हरि सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव, दशहरा महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में हरि सेवा आश्रम के वार्षिकोत्सव, दशहरा महोत्सव एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया एवं सन्तों, महात्माओं का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इस अवसर मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उन्हें आज श्रीमद्भागवत जैसे पुण्य कार्य में सहभागी होने का सुअवसर मिला है। महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र, धर्म तथा संस्कृति को समर्पित किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरा देश तेजी से विकास कर रहा है। प्रधानमंत्री इस समय कई देशों के प्रवास पर हैं, जिस देश में भी वे जा रहे हैं, वहां उत्सव जैसा माहौल है तथा भारत के प्रति विश्व का नजरिया बदला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में G-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। उत्तराखण्ड को भी इसकी तीन बैठकें मिली हैं। एक बैठक रामनगर में हो चुकी है, दूसरी का शुभारंभ ऋषिकेश में होगा एवं तीसरी बैठक आगामी दिवसों में होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण हो रहा है, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर अपना भव्य स्वरूप प्राप्त कर चुका है। केदारनाथ भव्य व दिव्य बन गया है, आने वाले समय में हेमकुंट धाम की यात्रा रोपवे बनने से और भी आसान होने वाली है।
इस अवसर पर महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द जी, महन्त दुर्गादास जी, महामण्डलेश्वर ललितानन्द गिरि, महामण्डलेश्वर जगदीश दास जी महाराज, गोविन्ददास जी महाराज, महन्त कमलदास जी महाराज, प्रहलाद दास जी महाराज, भारत माता के प्रबन्ध न्यासी श्री आइडी शर्मा आदि उपस्थित रहे।