डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल में हिमालय दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके तहत सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को हिमालय के प्रति जागरूक करने की शपथ डॉ राजपाल सिंह द्वारा दिलाई गई।
सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी
तत्पश्चात संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ सुशील भदूला प्रवक्ता जंतु विज्ञान द्वारा हिमालय के महत्व हिमालय में निवास करने वाली अति दुर्लभ प्रजातियों जैसे कस्तूरी मृग बर्फीले तेंदुए व अन्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ आशीष बहुगुणा ने हिमालय के आर्थिक व सांस्कृतिक महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया और डॉ बी एस कुमार प्रवक्ता भूगोल ने हिमालय क्षेत्र में पाए जाने वाले ग्लेशियर्स नदियों विद्यालयों व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के महत्व व उनके संरक्षण के लिए हमारी भूमिका को विस्तार पूर्वक बताया एक दिवसीय संगोष्ठी का संचालन डॉ सतीश चंद्र प्रवक्ता भूगोल द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने हिमालय के बचाव के लिए कूड़े कचरे का प्रबंधन वनीकरण आदि तकनीकों को विस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ एस नेगी डॉ गजराज सिंह डॉ राजपाल सिंह चौहान, डॉ हरीश चंद्र पुरोहित, डॉ अतुल सिंह, डॉ क्षेत्रपाल पुंडीर, श्री महिपाल रावत, श्री महेंद्र सिंह रावत, श्री वेद प्रकाश, श्रीमती लता देवी, श्री उमेश कुमार, श्री मनदीप बंदोली व कला व विज्ञान संकाय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।