हिमालय परिक्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने हेतु हो हर संभव कोशिश: मनोज उप्रेती
‘हिमालय दिवस’ के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में ‘हिमालय बचाओ’ अभियान के संबंध में शपथ ग्रहण करायी गयी। शपथ ग्रहण के पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज उप्रेती के द्वारा सभी शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया।
सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत@पौड़ी
उन्होंने अवगत कराया कि हिमालय परिक्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने हेतु हर संभव कोशिश की जानी चाहिए पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वनों को आग से बचाया जाये और अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये, जिससे जैव विविधता और वायु गुणवत्ता प्रभावित ना हो।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ अनूप सिंह, डॉ विपिन पंवार, डॉ. भारती, डॉ महेश आर्य,श्री प्रशांत, श्रीमती लक्ष्मी जोशी, डॉ मनोज किशोर नौटियाल,डॉ सुनील सिंह डॉ.बिपिन कुमार तिवारी, सुश्री मीरा रावत एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।