महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे के संयोजन में पर्यावरण जागरूकता “मिशन लाइफ कार्यक्रम” का किया आयोजन
थलीसैंण, विक्रम सिंह रावत: महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे के संयोजन में वन विभाग के पूर्वी अमेली रेंज, थलीसैंण के थलीसैंण-अनुभाग के द्वारा पर्यावरण जागरूकता “मिशन लाइफ कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आये श्री अरविन्द रावत – वन दरोगा ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को बचाने के लिए थ्री आर-रीडयूज, रीयूज एवं रीसायकल के प्रयोग को बढ़ावा देने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ० रेनू रानी बंसल ने छात्रों से कहा कि महाविद्यालय की स्वच्छता से ही पर्यावरण को साफ करने में वे छोटा सा योगदान कर सकते है।
इस कार्यक्रम में श्री मदन सिंह बिष्ट-वन वीर आरक्षी अधिकारी द्वारा पर्यावरण स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नवरतन सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री कलम सिंह भण्डारी-वन दरोगा, श्री सुखदेव सिंह, श्री सन्जू सिंह तथा समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।