महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे के संयोजन में पर्यावरण जागरूकता “मिशन लाइफ कार्यक्रम” का किया आयोजन

महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे के संयोजन में पर्यावरण जागरूकता “मिशन लाइफ कार्यक्रम” किया का आयोजन
play icon Listen to this article

महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे के संयोजन में पर्यावरण जागरूकता “मिशन लाइफ कार्यक्रम” का किया आयोजन

थलीसैंण, विक्रम सिंह रावत: महाविद्यालय थलीसैंण में नमामि गंगे के संयोजन में वन विभाग के पूर्वी अमेली रेंज, थलीसैंण के थलीसैंण-अनुभाग के द्वारा पर्यावरण जागरूकता “मिशन लाइफ कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  राजकीय महाविद्यालय पाबौ में पर्यावरण दिवस पर संगोष्टी आयोजित 

इस कार्यक्रम में आये श्री अरविन्द रावत – वन दरोगा ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण को बचाने के लिए थ्री आर-रीडयूज, रीयूज एवं रीसायकल के प्रयोग को बढ़ावा देने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ० रेनू रानी बंसल ने छात्रों से कहा कि महाविद्यालय की स्वच्छता से ही पर्यावरण को साफ करने में वे छोटा सा योगदान कर सकते है।

🚀 यह भी पढ़ें :  रिखणीखाल, पौड़ी में "मोटिवेशन लेक्चर" तथा भारतीय सेना में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों पर कार्यक्रम आयोजित 

इस कार्यक्रम में श्री मदन सिंह बिष्ट-वन वीर आरक्षी अधिकारी द्वारा पर्यावरण स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नवरतन सिंह द्वारा किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय रिखणीखाल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर श्री कलम सिंह भण्डारी-वन दरोगा, श्री सुखदेव सिंह, श्री सन्जू सिंह तथा समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here