महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “स्पोर्टिंग फिटनेस” का किया आयोजन
रुद्रप्रयाग: अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर “स्पोर्टिंग फिटनेस” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय में ‘फिट इंडिया प्रतिज्ञा’ लेकर हुआ। तदोपरान्त दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी द्वारा छात्र-छात्राओं को खेल दिवस की शुभकामनाएं दी गई।
🚀 यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में किया ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ शिव प्रसाद पुरोहित, वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ ममता भट्ट, राजनीति विभाग के प्राध्यापक डॉ संदीप शर्मा, एनएसएस स्वयंसेवी व अन्य छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉo तनुजा मौर्य द्वारा किया गया।