राज्य आंदोलन के दौरान मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी के द्वारा शहीदों को याद किया गया। शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया तथा कैंडल लाइटनिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों मे श्री महिपाल नेगी, देवेंद्र नौटियाल, उर्मिला महर, उमेश चरण गुसाईं राकेश राणा, शाँति भट्ट, उतम तोमर, मुशर्रफअली, विक्रम कठैत, दीवान सिंह, जब्बर सिंह, लवबीर चौहान, महेश पंकज
आंदोलनकारियों का कहना है कि आज उतराखण्ड मे बैरोजगारी और भर्ती घोटाले पर शहीद आंदोलनकारियों की आत्मा भी रोती होगी, सरकार को शहीद राज्य आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने हेतु उतराखण्ड राज्य के विकास हेतु सकारात्मक पहल व बदलाव करने चाहिए।