मतदान हमारा अधिकार विषय पर महाविद्यालय पोखरी में किया संगोष्ठी का आयोजन
पोखरी, क्वीली: मतदान हमारा अधिकार विषय पर महाविद्यालय पोखरी में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को जागरूक करने हेतु महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति द्वारा यह संगोष्ठी आयोजित की गई।
शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी, क्वीली द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम, SWEEP के अंतर्गत छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति द्वारा मतदान हमारा अधिकार विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सरिता सैनी द्वारा की गई। समिति के संयोजक डॉo मुकेश सेमवाल द्वारा मतदान हमारा अधिकार विषय पर अपना विस्तृत व्याख्यान दिया गया। संगोष्ठी में छात्र छात्राओं द्वारा भी इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
संगोष्ठी में समिति की सदस्य डॉo सुमिता पंवार, डॉo विवेकानंद भट्ट, डॉo बंदना सेमवाल, श्री अंकित सैनी, कुo अमिता पुंडोरा, श्रीमती सुनीता आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।