play icon Listen to this article

मतदान अधिकार की महत्ता एवं आवश्यकता विषय पर महाविद्यालय पोखरी में किया संगोष्ठी का आयोजन

पोखरी: मतदान अधिकार की महत्ता एवं आवश्यकता विषय पर राजकीय महाविद्यालय पोखरी, क्वीली द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम, SWEEP के अंतर्गत छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य श्रीमती सरिता सैनी द्वारा किया गया। उनके द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान अधिकार के प्रति जागरूकता एवम आवश्यकता विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

समिति के संयोजक डॉक्टर मुकेश सेमवाल द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को मतदान अधिकार की विस्तृत जानकारी के साथ अपने अधिकार का प्रयोग सूझ-बूझ के साथ करने पर अपना व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में समिति की सदस्य डॉo सुमिता पंवार द्वारा मतदान अधिकार के प्रति जागरूक रहने व अपने अधिकारों के अनुचित प्रयोग से बचने की बात अपने व्याख्यान में कही गई।

संगोष्ठी में महाविद्यालय प्राध्यापक डॉo विवेकानंद भट्ट, डॉक्टर बंदना सेमवाल द्वारा भी अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को मतदान अधिकार के प्रति जागरूक रहकर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

संगोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित सैनी, कुमारी अमिता, श्री दीवान सिंह, श्री नरेश रावत, श्रीमती सुनीता, श्री मूर्तिलाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here