बिजली का शार्ट सर्किट होने से फकोट के ग्राम दंदेली में घरेलू सामान, गहने, नगद धनराशि जलकर हुई राख

बिजली का शार्ट सर्किट होने से फकोट के ग्राम दंदेली में घरेलू सामान, गहने, नगद धनराशि जलकर हुई राख
play icon Listen to this article

बिजली का शार्ट सर्किट कर गया घर को ख़ाक

बिजली का शार्ट सर्किट होने से फकोट के ग्राम दंदेली में कल शाम 7 बजे कमरे में रखा हुआ सारा सामान, गहने, नगद धनराशि जलकर राख हो गया। विकास खंड फकोट के ग्राम दंदेली (पोखरी) में बिध्या सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र रुप सिंह के मकान में कल शाम 7 बजे बिजली शार्ट सर्किट होने से कमरे में रखा हुआ सारा घरेलू सामान, गहने, नगद धनराशि जलकर राख हो गई।

सरहद का साक्षी, डीपी उनियाल @गजा

ग्राम पंचायत दंदेली प्रधान श्रीमती भारती सजवाण ने बताया कि जिस समय शार्ट सर्किट हुआ, उस समय विध्या सिंह का परिवार दूसरे कमरे में बैठा हुआ था जो कि रसोई घर के साथ है, कल शाम को हल्की बारिश होने के कारण पूरा परिवार रसोईघर वाले कमरे में था, अन्यथा भारी अनहोनी हो सकती थी, जैसे ही कमरे से धुआं उठता देखा। तब तक सामान जल चुका था।

🚀 यह भी पढ़ें :  अस्तित्व बचाने को लालायित है राजनीतिक अदूरदर्शिता का शिकार हुआ संसाधनों से परिपूर्ण रानीचौरी परिसर

बिजली का तार टूट जाने के बाद गांव वासियों व परिवार ने आग बुझाई, बिध्या सिंह ने सूचना ग्राम प्रधान श्रीमती भारती सजवाण के माध्यम से राजस्व उप निरीक्षक तथा पुलिस चौकी गजा को सूचना दी।

चौकी गजा से अनिल कुमार सैनी तथा क्षेत्र राजस्व उप निरीक्षक श्रीमती प्रमिला पठोई ने सुबह आ कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, बिध्या सिंह के परिवार में पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी उम्र 32वर्ष, पुत्र आयुष 13 साल, पुत्री निकिता 11 साल हैं।

बिध्या सिंह ने रिपोर्ट में कहा कि कमरे का सारा सामान, विस्तर,49हजार 500 नगद, सोने के सारे गहने, अनाज, बच्चों की किताबें, प्रमाण पत्र जल कर राख हो गए हैं।