बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, भर्ती घोटालों  व अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस ने 21 को देहरादून में विशाल प्रदर्शन का आह्वान

बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, भर्ती घोटालों  व अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस ने 21 को देहरादून में विशाल प्रदर्शन का आह्वान
play icon Listen to this article

बढ़ती बेरोजगारी, मंहगाई, भर्ती घोटालों  व अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस ने 21 को देहरादून में विशाल प्रदर्शन का आह्वान किया है।

प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, बेतहाशा मंहगाई, नियुक्तियों में हुई भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच व अंकिता भण्डारी हत्याकांड की सीबीआई जांच सहित अन्य ज्वलंत जनहित की समस्याओं को हल करने की मांग को लेकर 21 नवम्बर को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चकराता प्रीतम सिंह के आह्वान पर टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सचिवालय कूच करेंगे।

🚀 यह भी पढ़ें :  केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी 13 जून को बौराड़ी नई टिहरी में केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों एवं SHG के सदस्यों के साथ करेंगे सीधा संवाद
🚀 यह भी पढ़ें :  नेहरु युवा केन्द्र एवं नमामि गंगे के तत्वावधान में ग्राम स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजधानी देहरादून में 21 नवम्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चकराता विधायक प्रीतमसिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता सचिवालय कूच करेंगे। उन्होंने टिहरी जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में सचिवालय कूच करने का आह्वान किया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  मासिक अपराध गोष्ठी: एसएसपी टिहरी द्वारा की गई अपराधों की समीक्षा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश