फकोट प्रखंड के अदवाणी की प्रधान प्रमिला रावत विकास कार्यों में मेहनत और लगन से विकास कार्यों में अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही हैं

फकोट प्रखंड के अदवाणी की प्रधान प्रमिला रावत विकास कार्यों में मेहनत और लगन से विकास कार्यों में अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही हैं
फकोट प्रखंड के अदवाणी की प्रधान प्रमिला रावत विकास कार्यों में मेहनत और लगन से विकास कार्यों में अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही हैं
play icon Listen to this article

फकोट प्रखंड के अदवाणी ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमति प्रमिला रावत अपनी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में मेहनत और लगन से काम करके अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही हैं।

ग्राम पंचायत को मिलने वाली धनराशि में पंचायत भवन, पेयजल टंकी, विद्यालय भवन, पक्के रास्ते, जल संरक्षण हेतु किए गए कार्यों में लगन से विकास कार्यों में को बढ़िया ढंग से कर रही हैं, ग्राम प्रधान श्रीमति प्रमिला रावत ने बताया कि अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श बनाना चाहती हैं।

उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना व वित्त मद में जो धनराशि प्राप्त हो रही है उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखें तो बेहतरीन उपलब्धि होगी , संसाधन जुटाने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए, जल संवर्धन के लिए बनाई जाने वाली चहल गदेरों में बढ़िया और मजबूत बनेगी तो जल संरक्षण होगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  21 जून  से 27 जून 2022 तक जिले के आंगनबाडी केंद्रों में रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

गजा खाड़ी मोटर मार्ग पर गजा से 6किलोमीटर आगे सड़क के पास से ही अदवाणी ग्राम पंचायत है इसमें अदवाणी ग्राम और गंगसार गांव हैं, प्रधान श्रीमति प्रमिला रावत के प्रयास से ही गंगसार गांव की क्षतिग्रस्त पेयजल योजना की मरम्मत लाखों रुपए खर्च करके पेयजलापूर्ति कराई गई है।