प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नकोट में निःशुल्क रक्त जांच सेवाएं शुरू, सड़क पर जंग खा रही है एम्बुलेंस
नकोटः प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नकोट में निःशुल्क खून जांच सेवाओं का शुभारम्भ हो गया है। स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम सप्ताह में दो दिन निःशुल्क रक्त जांच सेवायें प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनु जैन ने कार्यदायी संस्था चन्दन हेल्थ केयर लिमिटेड टिहरी के जिला समन्वयक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नकोट में वर्तमान में रक्त जांच की सुविधा न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतएव जनहित में स्वास्थ्य केन्द्र में रक्त जांच की सुविधा प्रदान की जानी आवश्यक है।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नकोट में सप्ताह में न्यूनतम दो दिवस निःशुल्क रक्त जांच की सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिसके परिप्रेक्ष्य में सोमवार से स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क रक्त जांच की सुविधा प्रारम्भ कर दी गई है।
इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र बिष्ट, वरिष्ठ समाजसेवी मोर सिंह धनोला, प्रधान माणदा भगवान सिंह बिष्ट, व्यापार सभा अध्यक्ष कुलदीप मखलोगा, जगवीर सिंह रावत, ताजबीर नेगी, गिरवीर सिंह नेगी, स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डा. मुस्तकीम, डा. प्रिया, एएनएम मीना आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
आपको बताते चलें कि हालांकि स्वास्थ्य केन्द्र में निःशुल्क रक्त जांच की सुविधा शुरु कर दी गई है। मगर अव्यवस्थाओं से गुजरता मखलोगी प्रखण्ड का यह एकमात्र चिकित्सालय प्रखण्ड के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने में स्वयं को समर्थ नहीं कर पा रहा है।
विधायक निधि द्वारा पूर्व विधायक डा. धनसिंह नेगी ने चिकित्सालय को एम्बुलेंस प्रदान की थी, जो विगत कई महीनों से चालक की कमी के चलते सड़क पर जंग खा रही है। उक्त एम्बुलेंस का लाभ भी स्थानीय मरीजों को नहीं मिल पाता है। अस्पताल का उच्चीकरण तो कर लिया गया है। मगर उच्चीकरण के मानकों के अनुरूप चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं समुचित स्टाफ का निरन्तर अभाव बना हुआ है।