प्रधानाध्यापक प्राथमिक, जूनियर सहायक एवं प्रधानाध्यापक जूनियर के पदों पर पदोन्नति
प्रधानाध्यापक प्राथमिक, जूनियर सहायक एवं प्रधानाध्यापक जूनियर के पदों पर पदोन्नति में लगातार आश्वासन के बावजूद विभाग द्वारा किये जा रहे अनावश्यक विलम्ब के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक संघ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय पर दिनांक 27 फ़रवरी को धरना प्रदर्शन करेगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर नेगी व मंत्री प्रीतम सिंह बर्तवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा के प्रेषित ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि विगत छ: माह से लगातार संगठन एवं शिक्षकों के द्वारा पदोन्नति की मांग को लेकर लिखित एवं मौखिक आश्वासन के एक माह पूर्ण होने के बाद भी सूची में अनावश्यक रूप से विलम्ब किया जा रहा है। उन्होंने निवेदन किया कि कि दिनांक 25 फ़रवरी तक सूची जारी की जाय।
शिक्षक नेताओं ने ऐलान किया कि अन्यथा की स्थिति में दिनांक 27.02.2023 को संगठन एवं शिक्षकों के द्वारा आपके कार्यालय पर धरना कार्यक्रम किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की जोगी।