प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क स्वीकृत, जनता में खुशी की लहर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क स्वीकृत, जनता में खुशी की लहर
play icon Listen to this article

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क स्वीकृत

 चम्बा की कृदवालगांव पाली भाली जयकोट सड़क तथा विकास खंड फकोट की अदवाणी बेरनी सड़क

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क स्वीकृत होने पर गजा क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है, विकास खंड चम्बा की कृदवालगांव पाली भाली जयकोट सड़क तथा विकास खंड फकोट की अदवाणी बेरनी सड़क को पीएमजीएसवाई में स्वीकृति मिलने से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है।

🚀 यह भी पढ़ें :  गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर चम्बा में किया गया शिक्षाविदोंं का सम्मान

डी.पी. उनियाल @गजा

बेरनी निवासी हरीश जोशी सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा रतन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष गजा ने बताया कि दोनों सड़कों की स्थिति उबड़ खाबड़ थी लेकिन अब गढ़वाल लोक सभा सांसद तीरथ सिंह रावत के द्वारा दोनों सडक पी एम जी एस वाई में स्वीकृति करा ली हैं, जयकोट भाली पाली खांड सडक 15 किलोमीटर तक तथा अदवाणी बेरनी सड़क 8.890 किलोमीटर अच्छी हालत में सुधार होगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  एक ही परिवार के दो सैन्य अफसरों का चम्बा में किया गया सम्मान, पूर्व सैनिक संगठन ने आयोजित किया सम्मान कार्यक्रम

नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती,मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक बनमंत्री सुबोध उनियाल तथा सांसद तीरथ सिंह रावत नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर रहते हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  लोकपर्व हरेला पर चम्बा में वन विभाग, नगर पालिका व विद्या मंदिर द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण

सड़कों की स्वीकृति मिलने पर हरीश जोशी,रतन सिंह रावत, गजेन्द्र खाती, अरविंद उनियाल, रमेश नयाल, मंगल सिंह नेगी, श्रीमती प्रियंका चौहान, फैजा सिंह चौहान, चतर सिंह रावत, गम्भीर सिंह नयाल ने सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।