प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क स्वीकृत
चम्बा की कृदवालगांव पाली भाली जयकोट सड़क तथा विकास खंड फकोट की अदवाणी बेरनी सड़क
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सड़क स्वीकृत होने पर गजा क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है, विकास खंड चम्बा की कृदवालगांव पाली भाली जयकोट सड़क तथा विकास खंड फकोट की अदवाणी बेरनी सड़क को पीएमजीएसवाई में स्वीकृति मिलने से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है।
डी.पी. उनियाल @गजा
बेरनी निवासी हरीश जोशी सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा रतन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष गजा ने बताया कि दोनों सड़कों की स्थिति उबड़ खाबड़ थी लेकिन अब गढ़वाल लोक सभा सांसद तीरथ सिंह रावत के द्वारा दोनों सडक पी एम जी एस वाई में स्वीकृति करा ली हैं, जयकोट भाली पाली खांड सडक 15 किलोमीटर तक तथा अदवाणी बेरनी सड़क 8.890 किलोमीटर अच्छी हालत में सुधार होगा।
नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती,मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक बनमंत्री सुबोध उनियाल तथा सांसद तीरथ सिंह रावत नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर रहते हैं।
सड़कों की स्वीकृति मिलने पर हरीश जोशी,रतन सिंह रावत, गजेन्द्र खाती, अरविंद उनियाल, रमेश नयाल, मंगल सिंह नेगी, श्रीमती प्रियंका चौहान, फैजा सिंह चौहान, चतर सिंह रावत, गम्भीर सिंह नयाल ने सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।