प्रधानमंत्री के नाम कांग्रेस की चिट्ठी
24 अप्रैल 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
कुछ पाठ्यक्रमों में भारत के इतिहास को संशोधित करने के समाचार आ रहे हैं। इतिहास से सबक सीखा जाता है, इतिहास प्रेरणा देता है, इतिहास का ज्ञान हमें हमारे अतीत के संघर्षों को याद दिलाते हुए, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। इतिहास को किताबों से मिटा देने या तारीखों में हेरफेर करने से, इतिहास और उसके नायकों-खलनायकों पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा, अपितु देश में अल्पशिक्षित-अंधभक्त तैयार होंगे।
ग्लोबल विलेज अर्थात वैश्विक ग्राम और इन्टरनेट के युग में, भारत की भावी पीढ़ी का इतिहास का ज्ञान और विश्व के इतिहास की जानकारी में जो विरोधाभास आ जाएगा वह चिंतनीय है।
सादर
राकेश राणा
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड