प्रतापनगर प्रखंड के दूरस्थ गांव रैका के बेजाभागी, किमखेत और मुखमाल गाँव के चाका को बनायें राजस्व ग्राम: राकेश राणा

291
प्रतापनगर प्रखंड के दूरस्थ गांव रैका के बेजाभागी, किमखेत और मुखमाल गाँव के चाका को बनायें राजस्व ग्राम: राकेश राणा
play icon Listen to this article

प्रतापनगर प्रखंड के दूरस्थ गांव रैका के बेजाभागी, किमखेत और मुखमाल गाँव के चाका को बनायें राजस्व ग्राम: राकेश राणा

लम्बगांव: प्रतापनगर ब्लॉक के पट्टी उपली रमोली के सबसे दूरस्थ गांव रैका के बेजाभागी, किमखेत ओर मुखमाल गांव के चाका तोक को राजस्व गांव घोषित करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की।

उन्होंने कहा की रैका गाँव जनपद का सबसे दूर का गांव है और उसके दो उप ग्राम लगभग रेका गांव से 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है जिनको की हर छोटे-बड़े काम के लिए रेका गांव आना जाना पड़ता है बेजाभागी किमखेत मैं लगभग 50 परिवार जिनकी आबादी लगभग 300 की है विगत पांच दशक से पूरे परिवार और मवेशियों सहित खेती-बाड़ी कर निवास करते हैं वहां पर एक बेसिक स्कूल है और वहां के बच्चे माध्यमिक की पढ़ाई के लिए उत्तरकाशी जनपद के क्यारी भगवानपुर पट्टी दिचली गमरी में जाते हैं तथा सड़क मार्ग से आज भी लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर है।

वहीं दूसरी और ग्राम पंचायत मुखमाल गांव की आबादी लगभग 1500 की है जिसका उप गांव चाका नामित तोक में विगत 7 दशक से लगभग 60 परिवार निवास करते हैं जिनकी आबादी लगभग ढाई सौ से तीन सौ की है उन्हें भी मुखमाल गाँव आने जाने में लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है यहां पर भी बेसिक स्कूल होने के साथ यहां रह रहे बच्चों को माध्यमिक शिक्षा दीक्षा के लिए 5 किलोमीटर की दूरी पर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज धोन्त्री जो की उत्तरकाशी में पड़ता है और या तो 5 किलोमीटर की दूरी पर मुखमाल गांव 7 किलोमीटर की दूरी पर गरवान गांव जाना उनके सामाजिक जीवन मे बहुत कष्ट है। इसलिए इन तोको को राजस्व ग्राम घोषित कर भविष्य में नए ग्राम सभा की कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने उक्त मांग पत्र को सहानुभूति पूर्वक विचार कर संबंधित विभाग को जांच आख्या प्रस्तुत करने निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here