पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव में वृक्षारोपण
विक्रम सिंह रावत @पौड़ी: पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव पौड़ी (गढ़वाल) के राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक इंद्रपाल सिंह रावत के संचालन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राकेश जोशी ने कहा कि वृक्ष जीवन का पर्यायवाची हैं इसलिए वृक्षारोपण कर इस धरती को हरियाली से परिपूर्ण करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने पृथ्वी को हरा-भरा रखने की अपील करते हुए नई पीढ़ी से इस क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में प्रो. (डॉ.) राकेश जोशी, आदित्य शर्मा, इंद्रपाल सिंह रावत और डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, मनोज रावत, वीरेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह और महाविद्यालय की छात्र- छात्राएं भी उपस्थित थे।