पीएमजीएसवाई कार्यालय में फैली गन्दगी को देखकर जिलाधिकारी ने जताई सख्त नाराजगी

पीएमजीएसवाई कार्यालय में फैली गन्दगी को देखकर जिलाधिकारी ने जताई सख्त नाराजगी
पीएमजीएसवाई कार्यालय में फैली गन्दगी को देखकर जिलाधिकारी ने जताई सख्त नाराजगी
play icon Listen to this article

सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

एडीएम द्वारा ली गई ओवर वाहन लोडिंग के सम्बन्ध में जानकारी

पीएमजीएसवाई कार्यालय में फैली गन्दगी को देखकर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की उपस्थित में आज विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा एक मुहिम चलाकर कार्यालय परिसरों में झाड़ी कटान करने के साथ ही प्लास्टिक एवं अन्य प्रकार का कचरा इकट्ठा कर नगरपालिका के वाहन द्वारा डंपिंग जोन में भेजा गया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यालय सहित अन्य विभिन्न कार्यालयों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा कार्यालयों में अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया। इस दौरान कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कार्यालयों के अन्दर एवं बाहर परिसर में फैली गंदगी को साफ करवाया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि भविष्य में निरीक्षण के दौरान किसी भी कार्यालय में गंदगी पाई जाती है, तो उसके लिए कार्यालयध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।

जिलाधिकारी डॉ. गहरवार द्वारा आज प्रातः जिला कार्यालय, उपजिलाधिकारी कार्यालय, विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी कार्यालय, कृषि भूमि संरक्षण, सिंचाई खण्ड, जिला उद्यान, पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल संस्थान, डेयरी विकास, एनआईसी, चिकित्सा, वन, सेवायोजन शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, सब रजिस्ट्रार कार्यलय, आबकारी कार्यालय, पुलिस कार्यालय परिसर आदि का औचक निरीक्षण किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  वन भूमि हस्तान्तरण, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत प्रस्तावित पार्किंग एवं सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने को लेकर बैठक आयोजित

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यलयों के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण कर साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये। वहीं कार्यालयों के परिसर के पीछे फैली गन्दगी को साफ करवाया गया तथा आड़े-तिरछे लगे बोर्ड एवं तारों को हटाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कार्यालय में 08, तहसील में 01, एसएलओ कार्यालय में 01, उद्यान विभाग में 01, सिंचाई खण्ड में 01, पीएमजीएसवाई कार्यालय में 03, एनएचएम में 01 अधिकारी/ कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि एसडीएम परिसर, जिला उद्यान कार्यालय के सम्मुख तथा एसएसपी कार्यालय के समीप क्षतिग्रस्त टंकियां एवं अनावश्यक निर्माण को हटवाते हुए तीनों स्थानों पर पार्किंग स्थल के रूप में व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को इन परिसरों में इंटरलॉकिंग, फेंसिंग, सीढ़ियों की मरम्मत एवं रैलिंग की पेंटिंग आदि कार्य हेतु इस्टीमेट तैयार करने, जिला उद्यान अधिकारी को पुलिस परिसर के समीप लॉन एवं क्यारी लगाकर सौन्दर्यीकरण करने, बीएसएनएल के अधिकारियों को झूलती तारों को हटाने, विद्युत विभाग को एसडीएम परिसर में हाईटेंशन तार एवं खम्बों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये। वहीं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आबकारी मालाखाना कक्षों में रखे समान को व्यवस्थित करने तथा जिस तहसील का जो सामान है, उस तहसील में पहंुचाना सुनिश्चित करें। एनआईसी अधिकारी को स्टोर रूम में रखे निष्प्रयोज्य सामाग्री को नीलाम करने तथा व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये गये।

🚀 यह भी पढ़ें :  कलश यात्रा के साथ गजा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश

पीएमजीएसवाई कार्यालय में फैली गन्दगी को देखकर जिलाधिकारी द्वारा सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी कक्षों की साफ-सफाई करने, मेट चैंज करने तथा अनावश्यक एवं निष्प्रयोज्य सामाग्री को नीलाम करने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीएफओ टिहरी वी.के. सिंह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसीएमओ डॉ. एल.डी. सेमवाल, दीपा रूबाली, सीओ सदर एस.पी. बलूनी, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्ताव, वैयक्तिक अधिकारी चन्दन शाह, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, एडीआईओ भजनी भण्डारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी मेें अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभाग लोनिवि, एनएच, बीआरओ, परिवहन, स्वास्थ्य, पुलिस विभाग एवं उपजिलाधिकारियों द्वारा उपस्थित होकर एवं वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

एडीएम द्वारा ओवर वाहन लोडिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई
एडीएम द्वारा ओवर वाहन लोडिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई

अपर जिलाधिकारी द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में विभागों द्वारा की गई कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। एनएच-58 के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच-58 सर्वे कार्य हेतु गठित टीम द्वारा सर्वे कार्य किया गया तथा डेंजर जोन मंे मिटटी हटाने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है तथा अंधे मोड़ों पर कटिंग कार्य हेतु डीपीआर तैयार कर ली गयी है। कहा कि जिन स्थानों पर क्रॉस बैरियर, पैरापिट टूटे हैं, उन स्थानों पर कार्य गतिमान है।

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस पर महाविद्यालय पोखरी, क्वीली में भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन

एडीएम द्वारा ओवर वाहन लोडिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली गई, जिस पर एआरटीओ ने बताया कि परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा लगातार चेकिंग कार्य किया जा रहा है। एडीएम ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि सड़कांे में दिखाई देने वाली कमियों से अवगत करायें तथा  कार्यदायी विभाग उसको तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करें। वहीं संबंधित विभागों को क्रॉस बैरियर, पैरापिट, डेंजर जोन एवं पालाग्रस्त वाले क्षेत्रों को चिन्ह्ति करने तथा साईनेज बोर्ड प्रदर्शित करने तथा ब्लैक स्पोर्टस पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता एनपी सिंह, एसीएमओ डॉ. एलडी सेमवाल, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि निर्माण खण्ड डीएम गुप्ता, पीएमजीएसवाई पवन कुमार सिंह, अधि. अभि. लोनिवि थत्यूड़ लोकेश सारस्वत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here