पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों की प्रतिभाओं में आता है निखार: किशोर उपाध्याय

पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों की प्रतिभाओं में आता है निखार: किशोर उपाध्याय
play icon Listen to this article

पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों की प्रतिभाओं में आता है निखार 

राजकीय उच्च प्राथमिक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिवाडा का वार्षिकोत्सव समारोह

शिक्षा और शैक्षणिक क्रियाकलापों में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका: मीना खाती

पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों की प्रतिभाओं में आता है निखार, शिक्षण के साथ साथ सभी गतिविधियों का समावेश हो विद्यालयों में। विकास खंड चम्बा के राजकीय जूनियर हाईस्कूल दिवाडा के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए टिहरी क्षेत्र के विधायक किशोर उपाध्याय ने कही, बच्चों के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी शैक्षणिक क्रियाकलापों को बच्चों में निखारने के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर टिहरी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

वार्षिकोत्सव समारोह की विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और शैक्षणिक क्रियाकलापों में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

श्रीमती मीना खाती ने कहा कि हर विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, ताकि बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक, संस्कृति क्षमताओं का विकास हो। विशिष्ट अतिथि चम्बा विकास खंड की प्रमुख श्रीमती शिवानी विष्ट ने अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना के सात दिवसीय प्रशिक्षण, गावों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नुक्कड़ नाटकों द्वारा गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता

उन्होंने कहा कि छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है, दूरदराज क्षेत्रों में प्रतिभाओ की कमी नहीं है, कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्र छात्राओं ने गढ़वाली गीत, जौनसारी गीत, पंजाबी गीत, भक्ति गीत प्रस्तुत किए। बेडू पाकौ बारमासा, मठू मठू हिटी, कदखा रौंतयेंली स्वाणी,सहित कथक नृत्य,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गाने भी गाए, वार्षिकोत्सव समारोह में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दिवाडा के प्रधानाचार्य देवराज भट्ट द्वारा मुख्य अतिथि को अभिनंदन पत्र सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत दिवाडा प्रधान श्रीमती पूनम नेगी ने की। सभी अतिथियों को माल्यार्पण, शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

🚀 यह भी पढ़ें :  नरेंद्रनगर तहसील दिवस में 21 शिकायतें दर्ज, अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण

इस अवसर पर संकुल संसाधन केंद्र के राजकीय जूनियर हाईस्कूल दिवाडा, खंडकरी, तुंगोंली, तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय दिवाडा,थानबेमर, खंडकरी पलाम,तुंगोली, खंडकरी, माणदा, नकोट, चामनी, फैगुल के शिक्षकों व छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया है।

इस समारोह में डी पी उनियाल,मंगत सिंह नेगी, एस डी आर्य, के डी पठोई मुकेश डोभाल, नंदलाल डबराल, श्रीमती अनिल बधानी, श्रीमति बबीतानेगी, नवीता चौहान, लक्ष्मी सेमलटी, मनोरमा चमोली, उषा गुसाईं, मंजू अरुण ध्यानी, अनिल बधानी, साधना उनियाल, नंदलाल डबराल, शीला सेमलटी, नवीन नेगी,विजय लक्ष्मी डबराल सहित अभिभावक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।