पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठी पहल, श्रीदेव सुमन परिसर ऋषिकेश के प्रांगण के एक भाग को लिया गोद

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठी पहल
पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठी पहल
play icon Listen to this article

प्रांगण की साफ-सफाई से की अभियान की शुरुआत

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठी पहल समाजशास्त्र परिषद समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन परिसर ऋषिकेश के प्रांगण के एक भाग को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गोद लिया। वे 3 वर्षों तक इस प्रांगण का संवर्धन करेंगे। इस अवसर पर परिसर के अनेक विद्वान साथियों ने उनका उत्साहवर्धन किया। आज प्रांगण की साफ-सफाई से इस अभियान की शुरुआत की गई।

🚀 यह भी पढ़ें :  एम्स ऋषिकेश में आईसीएमआर, आईसीएमआर और पीजीआईएमईआर के सहयोग से "हाउ टू ग्रेड एविडेंस" विषय पर कार्यशाला आयोजित

इस अवसर पर प्रोफ़ेसर गुलशन कुमार धींगरा, प्रोफेसर योगेश शर्मा, दिनेश शर्मा, डॉ नवीन शर्मा, डॉक्टर हेमलता मिश्रा, डॉक्टर संगीता मिश्रा डॉ नीता जोशी, डॉक्टर पूनम पाठक, डॉ प्रमोद कुकरेती राष्ट्रीय सेवा योजना के परिसर संयोजक डॉ अशोक मंडोला, डॉ आशीष शर्मा उपस्थित रहे।

पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर महावीर रावत ने इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह समाजशास्त्र विभाग द्वारा किया गया।