नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के तहत ITI चम्बा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के तहत ITI चम्बा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के तहत ITI चम्बा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
play icon Listen to this article

नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा कार्यशाला

नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के तहत नेहरू युवा केंद्र एवं परिवहन विभाग टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में ITI चम्बा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष चम्बा श्रीमती सुमना रमोला एवं कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती नीलम के द्वारा किया गया।

कार्यशाला में सड़क सुरक्षा विषय पर ए.आर.टी.ओ. टिहरी चक्रपाणी मिश्र के द्वारा युवाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी एवं सड़क नियमावली के विभिन्न नियमों के विषय में भी बताया। उन्होंने युवाओं से अपील कि वे सड़क पर वाहन पूरी सावधानी एवं नियमों के साथ चलाये जिस से उन्हें और अन्य लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

🚀 यह भी पढ़ें :  सड़क सुरक्षा विषय पर महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन

डॉ.अनमोल शर्मा द्वारा नशा मुक्ति विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी कि व्यक्ति कैसे कई प्रकार के नशे की चपेट में आकर उसका आदि बन जाता जाता है और फिर नशा धीरे धीरे किस प्रकार उस व्यक्ति के जीवन पर दुष्प्रभाव डालता और साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के और नशे को पूर्ण रूप से छोड़ने के तरीकों के बारे बताया गया की युवा नशे से दूर रह कर अपने जीवन को एक सकारात्मक दिशा दें।

कार्यशाला में जिला युवा अधिकारी – अविनाश कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी- अरुण उनियाल एवं आईटीआई के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।