नव निर्मित श्री नागराजा श्री नृसिंह मन्दिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का श्रीगणेश, निकाली कलश यात्रा
शुक्रवार को मूर्ति स्थापना के बाद विशाल भण्डारा
नकोट। प्रखण्ड के ग्राम कोठी तल्ली मध्ये नव निर्मित श्री नागराजा श्री नृसिंह मन्दिर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आज विधिवत् श्री गणेश हो गया है। ग्रामवासियों द्वारा आज कलश यात्रा से कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया गया। शुक्रवार को मूर्ति स्थापना के बाद मन्दिर परिसर के पास विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा।
मखलोगी पट्टी अंतर्गत ग्राम कोठी तल्ली मध्ये गांव के रावत बन्धुओं द्वारा श्री नागराजा एवं श्री नृसिंह भगवान का नया मन्दिर व्यक्तिगत आर्थिक सहयोग से निर्मित किया गया है। मन्दिर में भगवान श्री नागराजा एवं श्री नृसिंह देव की मूर्ति स्थापना हेतु रावत बन्धुओं द्वारा आज कलश यात्रा निकाल कर विधिवत् पूजन का आरम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के सभी छोटे बड़े नागरिकों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया।
तीन दिन तक विधिवत् पूजन के साथ 7 मई को मूर्ति स्थापना के बाद मन्दिर में विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। ग्रामवासियां ने सभी भक्तों से भण्डारे में भगवान श्री नागराजा एवं श्री नृसिंह देव का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।