नमामि गंगे कार्यक्रम: राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दो दिवसीय शिविर आयोजित
कार्यक्रम का विषय था “योग एवं एंटी ड्रग”
सरहद का साक्षी से विक्रम सिंह रावत तथा पहाड़ की वाणी से रेखा नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में हुए शामिल
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के नमामि गंगे कार्यक्रम एवं उत्तराखंड राज्य आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का विषय “योग एवं एंटी ड्रग” था।
सरहद का साक्षी, विक्रम सिंह रावत @पौड़ी
कार्यक्रम में अमर उजाला के पत्रकार श्री मनोहर बिष्ट, सरहद का साक्षी से विक्रम सिंह रावत तथा पहाड़ की वाणी से रेखा नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

ग्राम प्रधान हरेंद्र कोहली तथा सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह रावत ने भी कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में शिरकत की| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन तथा सरस्वती वंदना से हुई तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी अतिथियों का बैज अलंकरण कर शॉल भेंट की गई।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर से योग गुरु श्री सुनील पंत ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को योग पर व्याख्यान देते हुए विभिन्न योग मुद्राएं, आसन एवं कलाओं की जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया।
इस मौके पर सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा योग एवं नशीले पदार्थों पर व्याख्यान देते हुए योग के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।
महाविद्यालय में नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.मुकेश शाह द्वारा योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक पहलुओं पर चर्चा की गई।
इसके पश्चात एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी डॉ.तनुजा रावत द्वारा छात्र छात्राओं को योग को जीवन शैली के रूप में अपनाने और ध्यान केंद्रित करने को कहा गया।
उन्होंने बताया की ड्रग्स अथवा नशीले पदार्थ किस तरह युवा पीढ़ी को आसानी से अपनी और आकर्षित करते हैं परंतु एक सजग नागरिक होने के नाते छात्र छात्राओं को चाहिए कि वह तनाव मुक्त तथा ध्यान केंद्रित करने के लिए योग का सहारा लें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.रजनी बाला ने सभी अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया और सभी से गंगा को स्वच्छ रखने तथा नशीले पदार्थों से दूर रहने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.सुनीता चौहान द्वारा किया गया| इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ गणेश चंद, डॉ.अनिल शाह, डॉ जयप्रकाश पंवार,डॉ कैलाश चंद्र भट्ट, डॉ सरिता एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।