नगर पालिका परिषद चंबा में स्वच्छता पखवाड़ा की हुई शुरुआत
नगरपालिका कार्यालय से गबर सिंह चौक, सुमन पार्क तक निकाली गई रैली
अध्यक्ष सुमन रमोला ने दिलाई स्वच्छता और पंचप्रण की शपथ
चावल और मिट्टी हाथ में लेकर लिया गया संकल्प
कॉलेज रोड से तल्ला चंबा तक किया गया श्रमदान
अधिशासी अधिकारी ने प्रस्तुत किया कार्यवृत
चंंबा, सो.ला.सकलानी ‘निशांत’: नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान आरंभ हो गया। नगरपालिका परिषद कार्यालय से मसूरी रोड होते हुए वी सी गबर सिंह चौक, सुमन पार्क तक रैली का आयोजन किया गया और स्वच्छता तथा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।
इसके बाद कॉलेज रोड होते हुए तल्ला चंबा तक गहन स्वच्छता श्रमदान किया गया। स्वच्छक भाइयों के अलावा नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी- कर्मचारी, सामाजिक और बुद्धिजीवी वर्ग के लोग, अनेक व्यापारी तथा स्थानीय निवासियों ने भी एक घंटे तक श्रमदान किया।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुमन रमोला ने राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी की भागीदारी का आह्वान किया और अपेक्षा की कि पुनीत कार्य में सभी बढ़कर योगदान दें। कहा कि राष्ट्रीय मिशन के साथ-साथ आजकल मौसम परिवर्तन के कारण अनेकों बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, इसलिए सब का नैतिक दायित्व बनता है कि वे व्यक्तिगत और सामूहिक स्वच्छता पर ध्यान दें।
विशेषकर शहर के सौंदर्यीकरण, स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। अधिशासी अधिकारी उपेंद्र तिवारी ने एक पखवाड़े का कार्यवृृत प्रस्तुत किया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम गतिमान रहेंगे।
स्वच्छता के अलावा जन -जागरूकता, प्रतियोगिताएं, अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक और स्वच्छता के कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करना, शहर स्थित विभिन्न पार्कों की सफाई और सौंदर्य करण, स्वच्छक भाइयों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, रोजगार परक और ऋण वितरण संबंधी जानकारी आदि का ब्यौरा दिया।
गांधी जयंती पर 02 अक्टूबर को इस कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कवि सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’ ने किया। सौ से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कृष्णा प्रसाद सेमवाल, ओमप्रकाश तिवारी, पवन सेमवाल, आरएस नेगी,आर.एस.बिष्ट, शरद पुंडीर, सीमा पुंडीर, बीना तोमर, सोबन सिंह सज्वाण, राघव रमोला, चंद्रेश्वर प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।