नकोट व गजा में बेहतर संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं कोटेश्वर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

नकोट व गजा में बेहतर संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं कोटेश्वर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
play icon Listen to this article

नकोट व गजा में बेहतर संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं कोटेश्वर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

विकास खंड चम्बा के नकोट व गजा में बेहतर संचार सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं कोटेश्वर झील में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेलों के लिए स्वीकृति मिलने हेतु उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नई टिहरी को ज्ञापन दिया है।

🚀 यह भी पढ़ें :  कलश यात्रा के साथ गजा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का श्रीगणेश

जन मंच के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल तथा सचिव विक्रम सिंह रावत ने बताया कि नकोट मखलोगी में विगत कई वर्षों पहले बीएसएनएल ने नेटवर्क सेवा उपलब्ध कराने के लिए टावर लगाया है, लेकिन उसको 3G में अपग्रेड नहीं किया है साथ ही कोई कर्मचारी भी नियुक्त नहीं किया है साथ ही गजा से नकोट सड़क किनारे Jio कम्पनी ने केबिल विछाई परन्तु कनेक्ट नहीं किया, जिससे बेहतर संचार सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

🚀 यह भी पढ़ें :  महाविद्यालय पोखरी क्वीली में नवीन प्रवेशार्थियों हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कोटेश्वर झील में वोटिंग प्वाइंट स्वीकृत किया जाता तो स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता, जबकि कोटेश्वर झील जीरो प्वॉइंट, क्यारी, पलाम, भासौं, कोटेश्वर तक फैली हुई है। इस झील के निकट पौराणिक कोटेश्वर महादेव मंदिर, घंटाकर्ण धाम मंदिर तथा राजराजेश्वरी मंदिर स्थित हैं, उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल ने समस्याओं के समाधान की मांग की है।

🚀 यह भी पढ़ें :  इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here