मखलोगी प्रखण्ड के नकोट में बन्दरों को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरों में चार दिन की मशक्कत में अभी तक 07 वानर ही पकड़ में आये। पकड़े गए इन वानरों में एक खूंखार वानर भी शामिल है।
आपको बता दें कि बन्दरों को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा 08 सितम्बर को नकोट गांव में पिंजरे लगाए गए हैं। इससे पूर्व 07 सितम्बर को उत्पाती बन्दरों द्वारा गांव के गरीब कलमदास को हमला कर चोटिल किया गया था।
पकड़े गए इन वानरों में से एक खूंखार बन्दर के पकड़े जाने से गांव वालों ने थोड़ा राहत की सांस ली है।