play icon Listen to this article

चम्बा प्रखण्ड के ग्रामीण कस्बा नकोट में एक राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।

घटना ग्रामीण कस्बा नकोट स्थित एक तिमंजिली इमारत की तीसरी मंजिल पर घटित हुई है। उक्त इमारत इसी राजमिस्त्री द्वारा तैयार की जा रही थी। इमारत पर अभी निर्माण कार्य बाकी था। हालांकि इमारत पर भवन स्वामी द्वारा गृह प्रवेश के दौरान भण्डारा आयोजित कर लोगों को भोज करवाया गया था। इसी इमारत की तीसरी मंजिल पर आज निर्माणकर्ता राजमिस्त्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार टिहरी मय फोर्स के घटनास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने मौका मुआयना करने के उपरांत पंचनामा भरकर मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी की जा रही है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। राजमिस्त्री दिल्ली का रहने वाला था और कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से यहां अधूरा निर्माण कार्य पूरा करने नकोट आया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here