नकोट में आयोजित हुआ दिव्यांग शिविर, नहीं पहुंचे आशानुरूप दिव्यांग

251
नकोट में आयोजित हुआ दिव्यांग शिविर, नहीं पहुंचे आशानुरूप दिव्यांग
play icon Listen to this article

नकोट में आयोजित हुआ दिव्यांग शिविर, नहीं पहुंचे आशानुरूप दिव्यांग

सभी सोशल मीडिया प्लेट फार्मों पर किया गया था प्रचार-प्रसारः किशन चौहान

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी आयोजित किया गया था शिविर

नकोटः प्रखण्ड के नकोट इंटर कालेज में आज जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आशानुरूप दिव्यांग नहीं आये। जिस कारण केवल दो लोगों के ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बन पाये।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाज कल्याण विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर स्थल पर पूरी तैयारी के साथ पहुंची। लेकिन आधा दर्जन से कम ही लोगों द्वारा पंजीकरण करवाया गया। जिनमें से केवल दो ही लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बन पाये।

शिविर का प्रचार-प्रसार न होने की शिकायत पर समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने बताया कि एक माह पूर्व 15 जुलाई 2023 को शिविर के आयोजन के सूचना सभी जिम्मेदार अधिकारियों एवं प्रतिनिधियिं को प्रेषित किए गए थे। सभी सोशल मीडिया प्लेट फार्मों एवं विभागीय व प्रतिनिधियों के WhatsApp Groups में भी सूचनाऐं प्रेषित की गई थी। फिर भी जिला मुख्यालय तक पहुंच पाने में असमर्थ दिव्यांगों का शिविर में न आना, इस बात का द्योतक है कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बने हुए हैं। कहा कि विभाग द्वारा दिव्यांगों के लिए समुचित व्यवस्थायें की गई थीं।

आपको बताते चलें कि इस शिविर में न्याय पंचायत नकोट के आसपास के अलावा चम्बा व नई टिहरी से भी कुछ दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने आये थे। जिन्हें चिकित्सकों द्वारा दिव्यांगों की तकनीकी खामियों के चलते बौराड़ी नई टिहरी मुख्यालय बुलाया गया है। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी शिविर आयोजित किया गया था।

इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नितिका तड़ियाल, वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार, अनुसेवक दयाल सिंह चौहान व दयाराम जोशी, स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. विनय, डा. वरुण रावत, डा. मोहिन, डा. नीरज, वरिष्ठ सहायक रजत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से गुड्डी रावत तथा कविता रणावत मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here