नकोट कालेज में आयोजित की मतदाता जागरूकता पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता
नकोटः चम्बा प्रखण्ड के नकोट इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता के तहत निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रा.इ.का नकोट में गठित इएलसी क्लब के तत्वाधान में माह सितम्बर 2023 की प्रथम सप्ताह की गतिविधि आयोजित की गयी, जिसमे छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के इएलसी प्रभारी प्रवक्ता भूगोल आशय कुमार ने छात्र-छात्राओं को लोकतन्त्र में मतदाता की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्र-छात्राओं ने निबन्ध एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य के.पी० बहुगुणा की देखरेख में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस गतिविधि में विद्यालय के अध्यापक सुरेन्द्र लाल शाह एवं डा. राकेश उनियाल आदि ने अपने विचार रखे।